पैंक्रियास , लिवर या किडनी की बीमारी कुण्डली में कैसे दिखाई देता है। Pancreas , liver , kidney disease in horoscope.
आज के युग में डायबिटीज , लिवर डैमेज और किडनी फेलियर जैसे रोग कॉमन होते जा रहे हैं , लेकिन क्या अप्प जानते है की इन सभी रोगो
का संकेत आपकी जन्मा कुंडली में पहले से ही छुपा होता है।
मेडिकल एस्ट्रोलॉजी एक ऐसी शक्ति है जो आपको बीमारी आने से पहले ही चेतावनी दे सकता है।
आइये समझते हैं ग्रहों के माध्यम से पैंक्रियास , लिवर और किडनी से जुडी समस्याएं कुंडली में कैसे दिखाई परता हैं।
पैंक्रियास प्रॉब्लम / मधुमेह व पैंक्रियास रोग।
पैंक्रियास से इन्सुलिन बनता है जो शुगर कण्ट्रोल करता है। इससे जुडी समस्याओ का सम्बन्ध शुक्र से होता है।
* शुक्र का अफलिक्टेड होना दुस्थाना में, दग्धा होना , बूढ़े ग्रहों के साथ होना शुगर रेगुलेशन और हार्मोनल हारमनी को डिस्टर्ब करता है ,
इससे इन्सुलिन या पैंक्रियास डिसफंक्शन होता है।
लिवर प्रॉब्लम।
लिवर का मुख्या ग्रह जुपिटर है। जुपिटर = जीवा करक ग्रह।
तो गुरु अगर दुस्थाना में दग्धा हो
पीड़ित हो , पाप कर्तरी में हो तो फैटी लिवर , बिलीरुबिन इश्यूज या मेटाबोलिक टॉक्सिसिटी हो सकता है।
(Moon) चंद्र का भी थोड़ा रोल बनता है चंद्र पीड़ित होने से भी पेट के हजम की समस्याएं बनता है।
राहु या सैटर्न का ट्रांजिट गुरु पर जब होता है डेंजर।
किडनी प्रॉब्लम गुर्दे की समस्या।
शुक्र किडनी का प्रमुख ग्रह है। किडनी रक्त और तरल पदार्थ को फ़िल्टर करती है, और शुक्र शर्करा-जल-तरल प्रणाली का शासक है।
Moon चंद्रमा मूत्र, जल प्रतिधारण, सूजन (एडिमा) पर शासन करता है, जो किडनी आउटपुट डिसफंक्शन को दर्शाता है।
जब शुक्र चन्द्रमा दोनों पीड़ित हो , और शनि भी मिल जाये - तो व्यक्ति को गुर्दो से संभंधित रोग जैसे रक्त शुद्धि दोष ,
सूजन या गुर्दे की विफलता होने का आशंका रहता है।
उपाय
गुरु और शुक्र की शांति करे। चंद्र को बलि करे। रेगुलर हेल्थ चेकउप करे , एक्सरसाइज करे।
निस्कर्ष
ज्योतिष कोई अंधविस्वास नहीं बल्कि एक साइंटिफिक अलर्ट सिस्टम है।
अगर हम ग्रहों के संकेत समय पर समझ सके तो रोग आने से पहले ही सचेत हो सकते हैं।
पैंक्रियास , लिवर या किडनी से जुड़ी अगर फॅमिली हिस्ट्री है तो अपनी कुंडली का हेल्थ रीडिंग जरूर कराइये।
आपका जीवन सुरक्षित रह सकता है एक सही दशा ज्ञान से।
--------------------------------------------------------------------------------
अपनी कुंडली का जाँच करने के लिए सांपर्क करें.
Chandramouli Chankraborty (Astrologer)
E-mail : astrojyotirpath@gmail.com
Comments
Post a Comment